निगम ने सूरानुस्सी क्षेत्र को लावारिस हालत में छोड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 08:36 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नॉर्थ विधानसभा हलके में पड़ता सूरानुस्सी क्षेत्र हालांकि करतारपुर की ओर से जालंधर को आने-जाने का मेन रास्ता है, पिछले काफी समय से नगर निगम ने इस क्षेत्र को बिल्कुल लावारिस समझ कर छोड़ रखा है। न सूरानुस्सी क्षेत्र की सड़कों की ओर ध्यान दिया जाता है और न ही सीवरेज व्यवस्था की ओर, जिस कारण सीवरेज का सारा गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है।

सीवरेज की इस समस्या के दृष्टिगत सूरानुस्सी क्षेत्र में स्थित कैप सन्ज इंडस्ट्री के मालिक नरेन्द्र सहगल कई बार निगम अधिकारियों को शिकायतें कर चुके हैं। पिछले समय दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को इस समस्या बारे शिकायत की जिन्होंने निगम को समस्या दूर करने बारे निर्देश भी भेजे, परंतु उसके बावजूद निगम ने कुछ नहीं किया।

सूरानुस्सी की मेन रोड के किनारे सीवरेज के मैनहोल से सारा गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बाढ़ की तरह बहने लगा। इस सड़क के आसपास स्थित रिहायशी कालोनियों में भी सीवरेज समस्या अत्यंत बढ़ जाने के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सैंकड़ों लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर सूरानुस्सी रोड को जाम कर दिया और कई घंटों तक नगर निगम का खूब स्यापा किया। लोगों ने आरोप लगाया कि जालंधर नगर निगम इस क्षेत्र की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News