AIG की मां की हत्या का मामला: पुलिस ने आधा दर्जन और संदिग्ध उठाए

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 10:56 AM (IST)

जालंधर (महेश): पी.ए.पी. के ए.आई.जी. सरीन कुमार प्रभाकर की मां शीला रानी प्रभाकर (80) की हत्या के तीसरे दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। हालांकि पुलिस ने बुधवार को इस मामले में करीब आधा दर्जन और संदिग्ध लोगों को थाने में ले जाकर उनसे पूछताछ की है।

उनसे कुछ भी हासिल न होने पर उन्हें देर शाम छोड़ दिया गया। इस बात की पुष्टि ए.डी.सी.पी. सिटी-1 परमिन्द्र सिंह भंडाल ने की है। उन्होंने कहा कि मुंह दबाकर शीला रानी की हत्या करने वाला जो भी कोई है, वह उनके बारे में पूरी जानकारी रखता था कि वह घर में कब होती हैं। जिस गली में शीला रानी का पैतृक घर है, वहां अक्सर काफी भीड़ रहती है क्योंकि वहां लोगों की आबादी ज्यादा है और यह गली मन्दिर को भी निकलती है। ए.डी.सी.पी. भंडाल ने दावा किया है कि हत्यारे जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे। अलग-अलग टीमें इस वारदात को ट्रेस करने में जुटी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News