एन.आई.टी. जालन्धर ने आई.आई.टी. दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 09:49 PM (IST)

जालंधर : डा. बी.आर. अम्बेदकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालन्धर ने 29 नवम्बर 2023 को पांच साल की अवधि हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। एनआईटी जालन्धर के निदेशक, प्रोफेसर बिनोद कुमार कनौजिया और आईआईटी दिल्ली के निदेशक, प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का प्राथमिक उद्देश्य संस्थानों के बीच अभ्यास-आधारित शिक्षा, अनुसंधान और ज्ञान के आदान-प्रदान में सहयोग विकसित करना और आपसी समझ व उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है ताकि विकसित अनुसंधान और ज्ञान का उपयोग आगे के अनुसंधान तथा क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर इसके अनुप्रयोग के लिए किया जा सके। इस समझौता के तहत दोनों संस्थान संयुक्त परियोजना प्रस्ताव और शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्यक्रम आदि प्रस्तुत कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News