अलमस्त बापू लाल बादशाह का मेला शुरू, साईं हंसराज ने दरबार में की झंडे की रस्म

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 05:34 PM (IST)

जालंधर (सोनू): बापू लाल बादशाह जी के 36वें 3 दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ दरबार के मुख्य सेवक तथा सूफी गायक व सासंद पद्मश्री सांई हंसराजहंस के नेतृत्व में श्रद्धा के साथ हुआ।  मेले का आगाज चिराग रोशन करने और झंडा चढ़ाने की रस्म से हुआ ।

PunjabKesari

सांई हंसराज और दरबार के चेयरमैन पवन गिल ने बताया कि 3 दिवसीय मेले में देश-विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दाता जी के चरणों में नतमस्तक हो कर मुरादें मांगते हैं।    

PunjabKesari

इस मौके पर  एम.एल.ए. नकोदर गुरप्रताप सिंह वडाला, रमेश सोंधी, अदित्य प्रधान नगर कौसिंल नकौदर,  सिटी कांग्रेस के प्रधान किरणदीप धीर, सतनाम सिंह औलख, पवन महता, गुरविंद्र सिंह भाटिया आदि थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News