अब ड्रोन कैमरे से मंडी का निरीक्षण करेगा जिला प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 09:24 AM (IST)

जालंधर(शैली): मकसूदां मंडी में शुक्रवार 40 फीसदी काम हुआ व वीरवार की अपेक्षा काफी कम भीड़ रही। गौरतलब है कि मंडी आढ़तियों द्वारा शुक्रवार से मंडी बंद करने की सूचना जारी की गई थी जिसके बाद देर रात जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक के पश्चात मंडी खोलने का निर्णय लिया गया जिसकी सूचना सभी तक नहीं पहुंची व सिर्फ लोकल माल की आमद हुई।

जिला प्रशासन द्वारा मंडी की कारोबारी फड़ों पर सोशल डिस्टैंस हेतु प्रयास करते हुए गोले लगाए गए व लोगों को जागृत करते हुए उनको नियमों का पालन भी करवाया गया। 4 अप्रैल से मंडी में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निगाह रखी जाएगी। गत दिवस सर्किट हाऊस में हुई बैठक दौरान कहा गया था कि शुक्रवार से मंडी एंट्री गेट पर सभी की मैडीकल जांच होगी लेकिन आज टीम नहीं आ पाई। आढ़ती डिंपी सचदेवा, जोहनी बत्तरा, गोल्डी, सुभाष ढल्ल व तरुण ने बताया कहा कि आज गेट एंट्री पर किसी भी कारोबारी को कोई समस्या नहीं आई व पुलिस प्रशासन से भी कोई समस्या नहीं आई। शनिवार से मंडी में सारा माल आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News