फ्लाइट लेट होने से यात्री परेशान, टिकट भी रद्द करवानी पड़ रही

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 08:39 AM (IST)

जालंधर(सलवान): आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए दोआबा क्षेत्र की इकलौती स्पाइसजैट फ्लाइट कभी मौसम तो कभी तकनीकी खराबी के कारण लेट हो रही है। सूत्रों के मुताबिक भोपाल में धुंध के कारण फ्लाइट लेट होती है क्योंकि स्पाइसजैट फ्लाइट भोपाल से दिल्ली होकर आदमपुर आती है। फ्लाइट दिल्ली से जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट के लिए 03 घंटे 20 मिनट की देरी से चली जो आदमपुर में 2 बज कर 35 मिनट पर पहुंची।

स्पाइसजैट फ्लाइट का दिल्ली से आदमपुर चलने का समय सुबह 10 बज कर 05 मिनट पर है और आदमपुर सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर पहुंचती। वहीं जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सुबह 11 बज कर 45 मिनट पर चलती है और दिल्ली दोपहर 12 बज कर 50 मिनट पहुंचती है। वहीं रविवार को स्पाइसजैट फ्लाइट का जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 3 घंटे 10 मिनट की देरी से दोपहर 2 बज कर 55 मिनट पर चली और दिल्ली 3 घंटे 15 मिनट की देरी से दोपहर 4 बज कर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंची। फ्लाइट लेट होने के कारण कनैकिं्टग फ्लाइट के यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। ऐसे में टिकट रद्द करवानी पड़ रही है। यात्री टिकट लेने से पहले सोच रहे हैं की टिकट ले यहां न लें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News