पंजाब आर्म्ड पुलिस सिखलाई केंद्र में हुई पासिंग आउट परेड
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 01:26 PM (IST)
जालंधर(सोनू): पंजाब आर्म्ड पुलिस सिखलाई केंद्र द्वारा आज बैच नंबर 172 के रिक्रूट सिपाहियों की पासिंग आउट परेड हुई। इसमें आर्म्ड कैडर के अलग-अलग बटालियन/यूनिट के 106 रिक्रूट सिपाही अपनी ट्रेनिंग हासिल करने के बाद पास आउट हुए।

मुख्यातिथ आई.जी.पी. /पी.ए.पी. जालंधर एम.एफ. फारूकी ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण कर ट्रेनिंग दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन सभी पास आउट मुलाजिमो को कड़ी पुलिस ट्रेनिंग दी गई है। उन्हें उम्मीद है कि यह सब अपनी ड्यूटी सही तरीके से निभाएंगे।



