मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की पालना करें लोग: भुल्लर

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 09:47 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कोरोना वायरस से जंग जीत जीतने के लिए जिला निवासियों से मदद की अपील की है। भुल्लर ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की पालना को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना लेना चाहिए। यदि लोग नियमों की पालना करेंगे तो ही वह कोरोना महामारी से बच सकेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की नकेल कसने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने मुहिम और तेज कर दी है।

सी.पी. भुल्लर ने बताया कि ‘मिशन फतेह ’ की सफलता के लिए बिना मास्क घूमने वाले 28110 लोगों के चालान काट कर कमिश्नरेट पुलिस ने 1 करोड़ 34 लाख रुपए जुर्माना वसूला है, जबकि सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करने वाले 220 लोगों से 4 लाख 45 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि कर्फ्यू दौरान यदि कोई व्यक्ति बिना वजह घूमता पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News