अब तक 9 महिलाओं समेत 22 विदेशी तस्कर दबोचे, 14 किलो 810 ग्राम हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 09:08 AM (IST)

जालंधर(महेश): नशों को लेकर एस.एस.पी. जालंधर देहात नवजोत सिंह माहल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। उन्होंने 9 महिलाओं समेत 22 विदेशी तस्करों को दबोचा है और उनसे 14 किलो 810 ग्राम हैरोइन भी बरामद की है जोकि पंजाब पुलिस के लिए बहुत ही गर्व की बात है। 

माहल ने 13 जुलाई 2018 को जालंधर के एस.एस.पी. के रूप में जिला देहात पुलिस की कमान संभाली थी। 9 विदेशी महिलाओं के पकड़े जाने पर यह बात स्पष्ट हुई है कि विदेशी तस्करों के साथ-साथ महिला तस्कर भी इस नैटवर्क से जुड़ी हुई हैं। यही कारण है कि देहात पुलिस ने हर नाके पर महिला मुलाजिम की तैनाती जरूरी कर दी है ताकि किसी भी महिला पर शक पडऩे पर उससे पूछताछ की जा सके और जरूरत पडऩे पर तलाशी भी ली जा सके। एस.एस.पी. ने कहा कि अगर इसी तरह पुलिस और जनता के बीच तालमेल आगे भी बना रहे तो देहात क्षेत्र में नशे को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। नवजोत सिंह माहल ने बताया कि अफ्रीकी देशों के युवक-युवतियां भारत में पढ़ाई करने के वीजे लेकर आते हैं और उनमें से कुछ एक दिल्ली से पंजाब में अपना नशा सप्लाई करने का नैटवर्क तैयार करते हैं, जिसे पूरी तरह से तहस-नहस करने हेतु देहात पुलिस सरगर्मी से काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News