नशों को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस ने चलाई मुहिम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 09:35 AM (IST)

जालंधर(महेश): नशों को जड़ से खत्म करने के लिए आज थाना सदर की पुलिस ने एस.ओ.जी. के जवानों को साथ लेकर थाना सदर के गांव लखनपाल सहित अन्य गांवों में सर्च की। इसका नेतृत्व एस.एच.ओ. सदर सुलक्खण सिंह व जंडियाला चौकी प्रभारी जसबीर चंद ने किया। पुलिस ने कुछ घरों की तलाशी भी ली और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। हालांकि इस सर्च के दौरान पुलिस को कोई रिकवरी नहीं हुई, लेकिन लखनपाल के लोग भारी पुलिस फोर्स को अपने गांव में देखकर सहमे जरूर हुए थे।
इस दौरान गलियों व मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च भी निकाला गया और लोगों को नशों के खिलाफ जागरूक किया गया। पुलिस के मुताबिक लखनपाल से पिछले समय के दौरान कई नशा तस्कर पकड़े जा चुके हैं, इसलिए आज सर्च की गई ताकि यह देखा जा सके कि जेल से जमानत पर आ चुके आरोपी कहीं दोबारा नशा तस्करी तो नहीं कर रहे। इंस्पैक्टर सुलक्खण सिंह व चौकी प्रभारी जसबीर चंद ने लोगों से कहा कि वे नशा करने और बेचने वालों की सूचना पुलिस को जरूर दें। उनका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।