वैस्ट हलके की पुलिस जागी, नशा तस्करों के घरों में की छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:03 AM (IST)

जालंधर(शौरी): वैस्ट हलके में अवैध शराब बिक्री की खबर पंजाब केसरी में छपने के बाद अधिकारियों ने पुलिस को तुरंत नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस क्रम में थाना भार्गव कैम्प, थाना 5 तथा थाना बस्ती बावा खेल के एस.एच.ओ. ने पुलिस पार्टी के साथ शराब बेचने वालों के घरों में छापेमारी की। हालांकि इस दौरान मात्र थाना 5 की पुलिस ही तस्करों से 1 पेटी शराब बरामद कर सकी है। थाना 5 के एस.एच.ओ. रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने बस्ती दानिशमंदां चौक के पास से सूचना के आधार पर रवि कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी भार्गव कैंप को 1 पेटी अवैध शराब के साथ काबू किया है।

गौर हो कि बस्तीयात इलाके में तस्कर अवैध शराब में मिलावट कर बेच रहे हैं। इस मामले की जानकारी लोगों ने चंडीगढ़ में बैठे अधिकारियों को भी दी है। आलम तो यह है कि बस्तीयात इलाके में शराब तस्करी को लेकर कई लोगों की मौतें हो रही हैं और वैस्ट हलके में तैनात पुलिस जवान, जोकि काफी सालों से एक ही जगह पर काम कर रहे हैं। अगर उन्हें बदल कर दूसरे थाने में लगाया गया तो शायद ही वैस्ट हलका नशा मुक्त हो सकेगा, क्योंकि इलाके के लोगों का आरोप है कि उक्त पुलिस जवान शराब तस्करी करने वालों के साथ बैठकर मीटिंगें करते हैं। लोगों की मांग है कि नशा तस्करी करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करे ताकि उनके परिवार के लोगों की जान बच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News