पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करी के बड़े नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 3 गुर्गे गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 12:14 PM (IST)

जालंधर: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 48 किलो हेरोइन जब्त की और 3 गुर्गों को गिरफ्तार किया। यह 2024 की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी है। यह सिंडिकेट गिरोह सीमा पार और अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था और 5 देशों ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा में फैला हुआ था। इसके साथ ही इसका 2 राज्यों जम्मू-कश्मीर और गुजरात में घरेलू नेटवर्क भी था।

PunjabKesari

पुलिस ने गुर्गों के पास से  21 लाख की अवैध रकम जब्त की है और इसके साथ ही एक कैश गिनने की मशीन और तीन महंगी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। पुलिस एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। ड्रग नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार गुर्गों से पुलिस की पूछताछ जारी है और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News