Ferozepur : कालेज के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस  Action, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 08:04 PM (IST)

फाजिल्का :  गत दिवस खालसा कालेज अबोहर के बाहर दो छात्र गुटों में तकरार के दौरान बाहरी तत्वों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से 3 को पकड़ लिया। इस बारे जानकारी देते फाजिल्का की एस.एस.पी. डा. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में प्रयोग किए हथियार व मोटरसाइकिल भी पकड़ लिए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू पंडित वासी गांव ढाबा कोकरियां, जतिन कुमार वासी आर्य नगर अबोहर व हरीश कुमार वासी गांव राजांवाली को गिरफतार कर लिया। उन्होंने बताया कि यह तीनों ही छात्र नहीं है और तीनों की अपराधिक पृष्ठभूमि है। इनमें से मुकेश कुमार के विरुद्ध पहले दो, जतिन कुमार के विरुद्ध भी दो तथा हरीश कुमार के विरुद्ध भी दो मामले जिनमें से एक राजस्थान में दर्ज है।

डा. जैन ने बताया कि पुलिस ने इनका 30 किलोमीटर तक पीछा किया और फिर जब यह मोटरसाइकिल छोड़ कर दौड़ने लगे तो पुलिस ने दो किलोमीटर तक दौड़ कर इनको पकड़ा। पुलिस ने इनके द्वारा प्रयोग किए गए से अवैध पिस्तौल 32 बोर, 1 खोल 32 बोर और तथा तलवारें व मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक कांस्टेबल को मामूली चोट भी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News