Police Action: अवैध शराब व लाहन सहित 3 आरोपी काबू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 06:59 PM (IST)

फिरोजपुर : जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा के दिशा-निर्देशों अनुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अलग-अलग थानों की पुलिस ने छापामारी करते हुए 112 बोतल अवैध शराब और 20 लीटर लाहन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 2 आरोपी फरार हैं। एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने ए.एस.आई. गुरनाम सिंह के नेतृत्व में बस अड्डा गांव बारे के में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 50 बोतल अवैध शराब के साथ बलदेव पुत्र महंगा को गिरफ्तार किया है और गांव कैलाश में ए.एस.आई. जोगिंदर पाल के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 20 लीटर लाहन बरामद की गई है जबकि नामजद आरोपी करमजीत सिंह ऊर्फ कम्मू पुलिस को देखकर फरार हो गया जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हैड कांस्टेबल हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मुदकी के एरिया में छापामारी करते हुए 5 बोतल अवैध शराब के साथ गुरदर्शन सिंह को काबू किया गया जिसको बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया है। एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि थाना सदर जीरा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए अवैध शराब बेचने के आरोप में कुलवंत सिंह को 30 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है जबकि थाना मल्लांवाला की पुलिस ने ए.एस.आई. सतपाल के नेतृत्व में गांव तेलुगु वाली के एरिया में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए 27 बोतल अवैध शराब के साथ निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News