Police Action: 2 कार सवार अवैध शराब की पेट्टियों सहित गिरफ्तार, 7 पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 08:26 PM (IST)
पठानकोट : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और पंजाब के सभी जिलों में हाईटेक नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इसी बीच पठानकोट पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2 व्यक्तियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी ने मीरथल के पास नाका लगाया हुआ था।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल जाएंगे CM Mann, जानें कब
इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही है। इसी बीच एक गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से 32 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस मौके पर ही गाड़ी के ड्राइवर व शराब ठेके के सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here