दुबई से आए नौजवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 01:12 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): जिला पुलिस गुरदासपुर के अधीन सीमावर्ती इलाके से एक आरोपी को पुलिस ने एक किलो हेरोइन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ है।
जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर दायमा हरीश कुमार ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि कलानौर पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सब- इंस्पक्टर संजीव कुमार पुलिस पार्टी के साथ चंदू बडाला के पास गश्त कर रहे थे तो एक नौजवान को शक के आधार पर रोका गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपनी पहचान जोबनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव चंदू बडाला बताई। इस संबंधी नार्कोटिक सैल के डी.एस.पी. अजय कुमार को मौके पर बुलाया तथा आरोपी के हाथ में पकड़े प्लास्टिक लिफाफे की जांच की गई तो उसमें से दो पैकेट बरामद हुए। इसमें 500-500 ग्राम हेरोइन थी। जिला पुलिस अधीक्षक दायमा हरीश कुमार ने बताया कि आरोपी दुबई से लगभग एक वर्ष पहले वापिस आया था तथा इस समय खेतीबाड़ी कर रहा था। उन्होने कहा कि आरोपी से पूछतछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here