जालंधर के DC दफ्तर के बाहर Students का हंगामा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 12:51 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): शहर के डी.सी. दफ्तर के बाहर मंगलवार को दलित स्टूडेंट्स द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधकों द्वारा उन्हें डिग्रीयां नहीं दी जा रही है। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत बकाया फीसों के जमा न होने के कारण दलित स्टूडेंट्स को जान बूझकर तंग किया जा रहा है। स्टूडेंट्स ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों के बावजूद कॉलेज प्रबंधक उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे।