देहाती मजदूर सभा द्वारा 25 सितंबर को पंजाब बंद का समर्थन

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 05:44 PM (IST)

जालंधर- देहाती मजदूर सभा की प्रांतीय कार्यकारिणी ने कुल हिंद किसान संघर्ष और तालमेल समिति पंजाब द्वारा आहूत 25 सितंबर को पंजाब बंद का समर्थन करने का ऐलान किया है। देहाती मजदूर सभा के प्रदेश प्रधान दर्शन सिंह नाहर ने गुरुवार को बताया कि सभा द्वारा केन्द्र सरकार के किसान विरोधी तीनों अध्यादेशों के विरोध में 25 सितंबर के पंजाब बंद में हिस्सा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि केवल जमीन मालिकों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे देश के दो तिहाई से ज्यादा जनसंख्या को सीधे तौर पर रोजगार मुहैया होता है।

 नाहर ने कहा कि किसान विरोधी अध्यादेशों से जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा, जिसके परिणाम स्वरूप करोड़ों गरीब लोगों पर मंहगाई की मार पड़ेगी। इन अध्यादेशों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली खत्म हो जाएगी और अनाज गारंटी की भावना के विरुद्ध है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News