कमिश्नरेट के थानों में नई हदबंदी से शुरू हुआ काम, लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 08:08 AM (IST)

जालंधर(महेश): कमिश्नरेट पुलिस के सभी थानों में नई हदबंदी के मुताबिक काम शुरू हो गया। इस संबंधी 3 दिन पहले पंजाब सरकार ने नोटीफिकेशन जारी किया था और तुरंत प्रभाव से काम करने के दिशा-निर्देश भी दिए थे। थानों की नई हदबंदी से लगता था कि महानगर के लोगों को राहत मिलेगी लेकिन उनको मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रही हैं। थाना सदर को छोड़ कर सभी थानों में भारी बदलाव किया गया है। सदर से एरिया काटकर थाने को छोटा किया गया है। इस थाने की हदें काफी बड़ी थीं, जिसके चलते कुछ एरिया थाना रामा मंडी के साथ और परागपुर पुलिस चौकी समेत कई गांव थाना कैंट के साथ जोड़ दिए गए हैं। नई हदबंदी को लेकर लगता है कि कमिश्नरेट पुलिस के एरिया में क्राइम ग्राफ कम होने की बजाय और भी बढ़ जाएगा। आम जनता दुविधा में दिखाई दे रही है कि उन्होंने अपनी शिकायत लेकर कौन से थाने में जाना है और कहां जाना है, वह थाना उनसे कितनी दूरी पर पड़ता है। 
 
4 थानों का काफी एरिया रामा मंडी थाने से जुड़ा 
थाना सदर में पड़ते तल्हन के साथ लगता गांव सलेमपुर मसंदां व नई बारांदरी, थाना-3 और थाना-8 में पड़ते कई प्रमुख मोहल्ले और हाईवे का एरिया थाना रामा मंडी (सूर्या एन्क्लेव) के साथ जोड़ दिया गया है। और तो और विधान सभा हलकों की बात भी करें तो उसमें भी जालंधर कैंट, सैंट्रल व नॉर्थ हलके के कई क्षेत्र अब थाना रामा मंडी के अधीन आ गए हैं। अजीत नगर, सुच्ची पिंड, अर्जुन नगर, बलदेव नगर, होशियारपुर रोड, मुस्लिम कालोनी, न्यू बलदेव नगर, न्यू गांधी नगर, गांधी नगर, न्यू पृथ्वी नगर, उपकार नगर, विनय नगर, विवेक नगर, चक्क हुसैनां, हरदीप नगर, जैमल नगर, जज नगर, धनके मोहल्ला, स्वर्ण नगर, प्रेम नगर, थ्री स्टार कालोनी, गुलमर्ग सिटी, लम्मा पिंड, आकाश कालोनी, चंडीगढ़ मोहल्ला, न्यू उपकार नगर, अवतार नगर, गुरू नानकपुरा, गुरू नानकपुरा स्टील रोलर मिल समेत लम्मा पिंड चौक हाईवे इत्यादि नए एरिया थाना रामा मंडी में आ गए हैं। 

नई बारांदरी 
थाना नई बारांदरी से जोड़े गए नए एरिया में डिफैंस कालोनी, बी.एस.एफ. हैड क्वार्टर, खालसा कालेज फॉर वूमैन, अटवाल हाऊस, दशमेश नगर, अकाल हाऊस, अर्जुन नगर व पूरा लाडोवाली रोड क्षेत्र इत्यादि शामिल हैं। पहले ये एरिया थाना-4 व थाना-7 में पड़ते थे।

जालंधर कैंट
थाना जालंधर कैंट से थाना सदर की परागपुर पुलिस चौकी के अलावा कोट कलां, अलादीनपुर, नंगल करार खां, रहमानपुर, सोफी पिंड, संसारपुर, दीप नगर, अलीपुर, थाना रामा मंडी के अधीन पड़ते गांव, बडि़ंग, पी.ए.पी. लाइन, गोल्डन कालोनी, मॉडर्न कालोनी, पंचशील एवेन्यू, मोदी रिजॉट्र्ज, मास्टर महंगा सिंह कालोनी, पी.ए.पी. हैड क्वार्टर, न्यू डिफैंस कालोनी व डिफैंस कालोनी दीप नगर को शामिल कर दिया गया है।

बस्ती बावा खेल
थाना बस्ती बावा खेल में थाना डिवीजन नं. 5 का एरिया जे.पी. नगर एक्सटैंशन, थाना-1 से शहीद बाबू लाभ सिंह नगर व थाना-2 से मनजीत नगर समेत साथ लगते कई मोहल्ले डाले गए हैं। 

भार्गव कैम्प
थाना भार्गव कैम्प में न्यू गीता कालोनी, ईश्वर कालोनी, मेजर कालोनी, मॉडल हाऊस, एफ.एम. क्वार्टर्ज, स्टेट बैंक कालोनी रोड, अवतार नगर, न्यू सुराजगंज, दशमेश नगर इत्यादि नए एरिया जोड़े गए हैं। ये सभी क्षेत्र पहले थाना-5, थाना-4 व थाना बस्ती बावा खेल में थे। 

थाना -1
थाना डिवीजन नं.-1 में थाना-2 से काटे गए एरिया बल्र्टन पार्क, सुरजीत हाकी स्टेडियम, बस्ती बावा खेल के नागरा गोदाम व सरगोधा गैस को जोड़ दिया गया है।


थाना -3
थाना डिवीजन नं. 3 में कंपनी बाग क्वार्टर, नेहरू गार्डन स्कूल, रस्ता मोहल्ला, चहार बाग, मंडी रोड, मोहल्ला सैंट्रल टाऊन, नगर निगम कार्यालय, प्रैस क्लब, शास्त्री चौक, रियाजपुरा, सैंट्रल ग्रीन, मंडी फैंटनगंज, रिषी नगर, मदन फ्लोर 
मिल, पुरानी दाना मंडी इत्यादि शामिल किए गए हैं। ये एरिया थाना-4 व थाना नई बारांदरी के अधीन आते थे। 

थाना -4
थाना डिवीजन नं. 4 में मोहल्ला कोट पक्षीयां की सभी गलियां, सिविल अस्पताल कालोनी, न्यू विजय नगर, बस्ती अड्डा, ई.एस.आई. अस्पताल के क्वार्टर, मोहल्ला इस्लामाबाद, इस्लामगंज, शक्ति नगर, ऊधम सिंह नगर, मोहल्ला झंडियां वाला पीर, गुजराल नगर, मान स्कैङ्क्षनग सैंटर, धोबी घाट, नेहरू गार्डन रोड इत्यादि होंगे। ये सभी क्षेत्र डिवीजन नं. 3 व नई बारांदरी में होते थे।

थाना-5
थाना डिवीजन नं. 5 में टैगोर नगर, अशोक नगर, दयाल नगर, चंडीगढ़ मोहल्ला, बस्ती मोहल्ला न्यू चंडीगढ़, गाखलां रोड, बलवंत रोड, बस्ती दानिशमंदां, न्यू गुरु रविदास नगर, रसीला नगर, गुरु रविदास मन्दिर, संत नगर, बस्ती शेख, भगत सिंह कालोनी, भगत सिंह नगर, मोहल्ला कोट, उत्तम सिंह नगर इत्यादि थाना-2, थाना भार्गव कैम्प व थाना बस्ती बावा खेल के क्षेत्र शामिल किए गए हैं।

थाना -6
थाना डिवीजन नं. 6 (मॉडल टाऊन) में थाना भार्गव कैम्प, थाना-7, थाना-4, थाना नई बारांदरी से कुछ एरिया काटकर शामिल किए गए हैं, जिनमें मुख्य तौर पर ग्रीन मॉडल टाऊन, दादा नगर, इंदिरा पार्क, गोल मार्कीट से चीमा चौक तक (दाएं तरफ) सभी मोहल्ले, लाजपत नगर, ङ्क्षलक रोड, ङ्क्षलक कालोनी, न्यू रूबी अस्पताल, प्रीत नगर, नया ट्यूबवैल नजदीक माई का खूह, रामेश्वर कालोनी, आबादपुरा, किंगरा कालोनी, रेडियो कालोनी का पूरा क्षेत्र शामिल है।

थाना -7
थाना डिवीजन नं. 7 में डी.सी. कालोनी, दशमेश एवेन्यू, ईशरपुरी कालोनी, कलगीधर एवेन्यू, लोहार नंगल, पंजाब बाग, क्योरो माल, विजय कालोनी, रणजीत नगर, बैंक एन्क्लेव-2, चीमा चौक से वडाला चौक तक सभी मोहल्ले दाएं तरफ के, खुरला कालोनी, मान नगर एस्टेट, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, दूरदर्शन एन्क्लेव फेस-1, फ्रैंड्स कालोनी को शामिल किया गया है जो कि पहले थाना भार्गव कैम्प व थाना-6 में आते थे। 


थाना -8
थाना डिवीजन नं. 8 में थाना डिवीजन नं.-1 व थाना डिवीजन नं. 3 के अधीन आते कई क्षेत्र शामिल किए गए हैं, जिसमें सुभाष नगर, अम्बिका कालोनी, बाईपास रोड, भगत मैटल वक्र्स, सिटी अस्पताल, दुर्गा विहार, गुरुद्वारा सिंह सभा, के.एम.वी. कालेज, कलगीधर नगर, के.एम.वी. कालोनी, कमल पार्क, कैलाश नगर, गुरू अमर दास नगर, नई आबादी संतोखपुरा, न्यू बलदेव नगर, संत नगर, न्यू अमन नगर कालोनी, न्यू अमन नगर, टांडा रोड, न्यू बसंत नगर, न्यू संतोखपुरा, राधा स्वामी गली, एस.डी. पब्लिक स्कूल, सराभा नगर, विकास पुरी, इंडस्ट्रीयल एरिया मोहल्ला इत्यादि मुख्य तौर पर आते हैं।

थाना-2 से जोड़ा 5 थानों का एरिया
थाना डिवीजन नं. 2 में थाना-1, थाना-3, थाना-4, थाना-बस्ती बावा खेल व थाना-8 से काटे कई मोहल्लों को शामिल किया गया है। नए एरिया में नई दाना मंडी, सतनाम नगर, वाल्मीकि कालोनी, गाजी गुल्ला, टीचर कालोनी, आर्या नगर, गुलाब देवी अस्पताल, जलोटा बिल्डिंग, बी.एस.एफ. कालोनी, गांधी कैम्प, न्यू गोपाल नगर, गोपाल नगर, गुरदेव नगर, गुरदेव नगर दाना मंडी, सती नगर, जलोटा इंडस्ट्री, बृज नगर, मोहल्ला चौधरियां, बाजार शेखां, वाल्मीकि गेट, मिट्ठा बाजार, न्यू हरदेव नगर, किशन कालोनी, मोहल्ला करार खां, न्यू प्रेम नगर, नीलामहल, शिव देवी पब्लिक स्कूल, चंदन नगर मुख्य रूप से शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News