रेलवे को-ऑप्रेटिव सोसायटी के चुनाव आज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:30 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): द ट्रैफिक अकाऊंट्स नॉर्दर्न रेलवे इम्प्लायज को-ऑप्रेटिव अर्बन सैलरी अर्नस थ्रैफ्ट एंड क्रैडिट सोसायटी लिमिटेड के चुनाव 28 जनवरी को होने जा रहे हैं। करीब 2 करोड़ रुपए वार्षिक टर्नओवर और 206 सदस्यों वाली सोसायटी के संचालन व प्रबंधन के लिए 9 निदेशक चुने जाएंगे। इनमें 1 एस.सी. और 2 महिला कैटागरी से होंगे। चुनाव में मुख्य मुकाबला नॉर्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन और उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के बीच है। दोनों ही यूनियनें अपने 5-5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेंगी।

सूत्रों के मुताबिक एन.आर.एम.यू. की ओर से सर्वबीर सिंह मुल्तानी, ईजे पाल सिंह, सतपाल थापा, परमिंद्र कौर व हरिंद्र कौर बाबा प्रत्याशी होंगी। वहीं यू.आर.एम.यू. की ओर से भूपेंद्र सिंह, पवन जामला, दलविंद्र पाल सिंह, बलबीर कौर व गुरप्रीत कौर प्रत्याशी होंगी। इनके अलावा एक आजाद प्रत्याशी के भी चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है।

इस प्रकार होगी चुनाव प्रक्रिया 
जानकारी के अनुसार सोसायटी के चुनावों के लिए 28 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक सोसायटी सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इसके बाद प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। दोपहर 1 बजे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे। 2 से 5 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News