CM अरविंद केजरीवाल का आज जालंधर में रोड शो, पवन टीनू के हक में करेंगे चुनाव प्रचार

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 12:36 PM (IST)

जालंधर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आखिरी चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। इसके तहत आज 'आप' सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जालंधर में पवन टीनू के हक में रोड शो किया जाएगा। यह रोड शो शाम करीब 4 बजे लवकुश चौक से शुरू होगा और भगत सिंह चौक के पास इसकी समाप्ति की जाएगी।   

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल लवकुश चौक के पास लोगों को संबोधित करेंगे। रोड शो को लेकर 'आप' की लीडरशिप तैयारियों में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे को देखते हुए जालंधर शहर में पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रोड शो के रूट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तीखी नजर रहेगी। वहीं रोड शो वाले रूट पर भारी फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही कर्मचारी और अधिकरियों को सिविल वर्दी में भी रूट पर तैनात रहने के आदेश दिए गए हैं।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News