चुनाव नतीजों के बाद CM मान का एक्शन! विधायकों को जारी कर दिए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 10:51 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कुछ महीनों में होने वाले नगर निगम, पंचायत, जिला परिषद, ब्लॉक समिति और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अब कमर कस ली है। 

इसी कड़ी के तहत मुख्यमंत्री मान द्वारा पार्टी के सभी विधायकों को अपने हलकों में हफ्ते में 2 बार 'सरकार आपके द्वार' कैंप लगाने के आदेश दिए हैं, जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर उनका समाधान किया जाएगा। यही नहीं, उन्होंने साफ किया है कि वह खुद किसी भी समय किसी भी जिले के कैंप में अचानक चैकिंग के लिए आ सकते हैं।   

हर जिले में मुख्यमंत्री दफ्तर बनाने की तैयारी

मुख्यमंत्री भगवंत मान अब हर जिले में सी.एम. ऑफिस बनाने की योजना पर काम कर रहे है, जहां मुख्यमंत्री दफ्तर से एक वरिष्ठ आई.ए.एस., आई.पी.एस., पी.सी.एस. अधिकारी मौजूद रह कर पार्टी वालंटियरों द्वारा लाए जाने वाले जनता के कार्यों को पहल के आधार पर करवाएंगे। पता लगा है कि उक्त योजना इस लिए तैयारी की जा रही है क्योंकि आम चुनाव में 'आप' के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लोकसभा हलकों में मीटिगें कर रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान का ध्यान पार्टी के वालंटियरों ने इस बात पर लाया है कि सरकारी दफ्तरों में उनके  काम नहीं होते और न ही अधिकारी उनकी सुनवाई करते हैं, जिसकी वजह से उनका संपर्क टूटता जा रहा है।

पार्टी द्वारा सरकार के विभिन्न पदों पर तैनात किए गए कई वालंटियरों द्वारा भी उक्त मुद्दा बार-बार उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर सी.एम. दफ्तर बनावे का फार्मूला अपनाया है ताकि जनता से जुड़े कार्य पहल के आधार पर हो सकें।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News