रद्द हो गई कर्मचारियों की छुट्टियां! नोटिफिकेशन जारी
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 06:08 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): पंजाब में रविवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस संबंध में लुधियाना में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर ऑफिस की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति और चुनाव से जुड़ी ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसलिए पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी तरह की छुट्टियों पर तुरंत रोक लगाई जाती है।
यहां आपको बता दें कि जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए वोटिंग 14 दिसंबर यानी रविवार को होगी। 17 दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

