सड़क पर हो रही गाड़ियों की रिपेयर, शास्त्री मार्कीट के आसपास लग रहा जाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 10:50 AM (IST)

जालंधर(वरुण): सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर रिपेयर करने वाले दुकानदारों के कारण शास्त्री मार्कीट के आसपास भीषण जाम लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चौक पर 2 ट्रैफिक कर्मी भी तैनात किए गए लेकिन सड़क पर खड़ी गाड़ियों के कारण रोड की चौड़ाई कम होने पर जाम लग रहा है। कुछ समय पहले ट्रैफिक पुलिस व निगम की टीमों ने शास्त्री मार्कीट के आसपास से टायरों की मार्कीट पर जाकर कब्जे हटाए थे जिसके बाद रोड काफी क्लीयर हो गई थी और सड़क चौड़ी होने के कारण ट्रैफिक स्मूथ चलने लगा था। अब श्री राम चौक से लेकर मिलाप चौक तक बन रही रोड के कारण ट्रैफिक सिंगल रोड पर चल रहा है जिसके कारण लोग ट्रैफिक जाम से बचने के लिए शास्त्री मार्कीट का रूट पकड़ रहे हैं। 
PunjabKesari, Repair of vehicles on road made traffic jam
चौक के आसपास सड़क पर रिपेयर करने को खड़ी की गाड़ियों व ट्रैक्टर ट्रालियों के कारण वहां पर भी जाम की स्थिति बन जाती है। कुछ समय पहले ट्रैफिक पुलिस ने शास्त्री चौक के आसपास से गाड़ियों को टो भी किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। हाल यह है कि टायरों वालों से लेकर गाड़ियों की रिपेयर करने के नाम पर रोड पर कब्जे किए जा चुके हैं। उधर, ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गगनेश कुमार का कहना है कि जाम की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए वहां हर रोज ट्रैफिक मुलाजिम तैनात होते हैं लेकिन अगर दुकानदार सड़कों पर गाड़ियां रिपेयर करते हैं और कब्जे किए हुए हैं तो वह खुद जाकर समीक्षा करेंगे और रोड पर खड़ी मिली गाड़ी को टो किया जाएगा।
PunjabKesari, Repair of vehicles on road made traffic jam
प्लाजा चौक पर हुई कार्रवाई बेअसर  
लगातार 3 दिन तक प्लाजा चौक से लेकर रैडक्रॉस मार्कीट तक अवैध कब्जों पर हुई कार्रवाई बेअसर है क्योंकि निगम के अधिकारियों ने तो संडे बाजार को लेकर चाहे सारी जिम्मेदारी पुलिस पर फैंक दी थी लेकिन पुलिस व निगम की संयुक्त कार्रवाई दौरान प्लाजा चौक के आसपास रोड व फुटपाथ पर से खाली करवाए गए कब्जे अब दोबारा से हो चुके हैं। नोटों के हार वाले काऊंटर, रेहड़ियां व जूतों की फड़ियां दोबारा से लगनी शुरू हो गई हैं। हैरानी की बात है कि उक्त लोग अब फुटपाथ के पास यैलो लाइन के अंदर गाड़ी तक नहीं खड़ी करने देते जो सरासर दादागिरी है। निगम की कुछ दूरी पर दोबारा से हुए इन कब्जों से निगम के अधिकारी अनजान बने बैठे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News