महिला की सोने की चूड़ियां उतारने वाला काबू, भाई की तलाश जारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 02:43 PM (IST)

जालंधर(स.ह.): साधु का लिबास पहनकर महिला के हाथ से सोने की चूड़ियां उतारकर भागने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर लिया है जबकि उसके भाई की तलाश जारी है। पकड़े गए उक्त व्यक्ति के पास से पुलिस ने सोने की एक चूड़ी व उसके भाई के घर से एक चूड़ी बरामद कर ली। वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।
थाना नं. 3 के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि मीना खन्ना निवासी लाडोवाली रोड ने 11 सितम्बर को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह प्रात: करीब 10.30 बजे अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए उनके घर जा रही थी। जब वह किशनपुरा चौक के पास पहुंची तो 2 व्यक्तियों ने उससे एक धार्मिक स्थल का पता पूछा। इसके बाद जब वह आगे गली में बढ़ गई तो उक्त दोनों लोग फिर उसके पास आए और बातों में उलझा लिया तथा उसके हाथ में 2 छोटे पत्थर पकड़़ा दिए और धोखे से हाथ में पहनी सोने की चूड़ियां भी उतारकर फरार हो गए।
थाना नं. 3 के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सोनू उर्फ बाबा निवासी राओ वाली व उसके भाई दलबीर सिंह को नामजद करके सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ दौरान पुलिस को पता चला है कि पकड़े गया आरोपी फेरी लगाकर मोहल्ले में चादरें बेचता है।