तेजधार हथियारों की नोक पर धोबी से लूटी नकदी
punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 11:53 AM (IST)

जालंधर (सुधीर): फैस्टीवल सीजन दौरान कमिश्नरेट पुलिस की ढीली कारगुजारी की पोल खोलते हुए बेखौफ लुटेरों ने कपूरथला रोड पर तेजधार हथियारों की नोक पर धोबी से हजारोंरुपए की नकदी लूट ली।
घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ लुटेरे घटनास्थल से फरार हो गए। घटना का शिकार हुए नरेश कुमार निवासी चरणजीतपुरा ने बताया कि वह चरणजीतपुरा व थाना नं. 2 के पास ही कपड़े प्रैस करता है व आज रात वह कपूरथला रोड पर स्थित गांधी वनिता आश्रम के पास साइकिल से घर लौट रहा था कि तभी मोटरसाइकिल सवार & लुटेरों ने उसे घेर लिया तथा उसकी जेब से करीब 19 हजार की नकदी लूट ली व फरार हो गए।
नरेश ने बताया कि उसने घर की किस्त देनी थी जिस कारण वह अपने किसी जानकार सेरुपए लेकर लौट रहा था। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।