रिलायंस फ्रेश मॉल में बिक रही उल्ली लगी सब्जियां, हंगामा
punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 08:20 PM (IST)

जालंधर(करन पाठक): नकोदर चौक के नजदीक स्थित रिलायंस फ्रेश मॉल में उस समय हंगामा हो गया जब एक ग्राहक वहां सब्जी लेने आया और उल्ली लगी सब्जियां देख वह हैरान रह गया।
जानकारी देते हए अमृतपाल सिंह ने बताया कि वह मॉल में सब्जी खरीदने आए थे। जब उन्होंने वहां से सब्जी उठाई तो वह सारी उल्ली से भरी हुई थी। इस बारे जब स्टाफ से बात की तो वह उलटा कोसने लग गए। फिर जब शोर मचाया तो माफी मांगने लगे। अमृतपाल ने कहा कि लोग मॉल में फ्रेश सब्जी लेने के लिए आते हैं न कि खराब सब्जी लेने के लिए। उन्होंने कहा कि वह सेहत विभाग को इस बारे शिकायत देंगे। हालांकि मॉल के कर्मचारियों ने इस बारे मीडिया से बात नहीं की।