गोली का शिकार हुए सचिन के परिजनों ने घेरा कपूरथला चौक, धरने पर बैठे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 09:19 PM (IST)

जालंधर (वरूण): जालंधर के सोढल चौक के पास दुकान मालिक को लूट के इरादे से गोली मारने के मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। युवक को शहर के पांच बड़े निजी अस्पतालों में ले जाया गया था लेकिन किसी ने इळाज नहीं किया जिसके कारण युवक की मौत हो गई। 

इस बात से रोष में आए सचिन के परिवार वालों और अन्य लोगों ने शहर का कपूरथला चौक जाम कर दिया है। इनका कहना है कि अस्पतालों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ वरना सचिन  आझ जिंदा होता। लोगों का कहना है कि सचिन को समय पर इलाज मिल जाता तो वह बच सकता था। डीसीपी नरेश डोगरा मौके पर पहुंच कर परिवार के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News