सत्यमेव जयते सोसायटी ने करवाया ‘से नो टू ड्रग्स’ विषय पर सैमीनार
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 12:43 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): सत्यमेव जयते सोसायटी द्वारा शनिवार को इन्नोसैंट हाट्र्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में ‘से नो टू ड्रग्स’ विषय पर करवाए गए जागरूकता सैमीनार में नशा छुड़ाओ केंद्र सिविल अस्पताल की काऊंसलर बेनु चोपड़ा मुख्य वक्ता थी। मैडम चोपड़ा ने 9वीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नशों के दुष्प्रभावों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि नशों की गिरफ्त में फंसे लोगों का सिविल अस्पताल स्थित नशा छुड़ाओ केंद्र में विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा पूरा इलाज नि:शुल्क किया जाता है।
सत्यमेव जयते सोसायटी के प्रधान पंकज सरपाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए बताया कि निष्काम सेवा के लिए गठित की गई सोसायटी विभिन्न स्कूलों में जाकर नशों के खिलाफ सैमीनार करवाएगी। पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. शमशेर सिंह ने बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों से नशों संबंधी प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिए गए। सैमीनार में प्रिं. राजीव पालीवाल, शर्मिला नाकरा, कपिल भाटिया, नरेश शर्मा, मनीष जोशी, नीरज कुमार, गगनदीप, गर्व सरपाल, शिवांग भाटिया भी उपस्थित थे।