निष्काम सेवा भारती ट्रस्ट ने 168 विद्यार्थियों को बांटीं 2.6 लाख की छात्रवृत्तियां

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 10:28 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): निष्काम सेवा भारती ट्रस्ट द्वारा 25वां वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण समारोह स्थानीय कबीर नगर स्थित डेवियट में आयोजित किया गया। इस दौरान 168 जरूरतमंद/ मेधावी विद्यार्थियों को 2.6 लाख रुपए की छात्रवृत्तियां बांटी गई।

समारोह की शुरूआत मुख्यातिथि विधायक परगट सिंह व विशेष अतिथियों नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्रर राजीव वर्मा, प्रवीण आहूजा, मुकुल वर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर की। उपरांत सभी ने 2 मिनट का मौन रख कर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।  ट्रस्ट के प्रधान डा. रविन्द्र वर्मा ने सभी का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि सन् 1992-93 में मात्र 7 विद्यार्थियों  को छात्रवृत्तियां बांट कर यह कार्य शुरू किया था और अब इनकी संख्या 168 तक पहुंच गई है।

PunjabKesari

उन्होंने ट्रस्ट के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा न्यू अशोक नगर में चैरीटेबल डिस्पैंसरी, फिजियोथैरेपी सैंटर, डैंटल क्लीनिक व कम्प्यूटर सैंटर चलाया जा रहा है तथा हर वर्ष इंटरनैशनल डिफैंस डे के अवसर पर जरूरतमंद मूक एवं बधिरों की जांच तथा इलाज किया जाता है और इसके साथ हियरिंग एड्स (सुनने वाली मशीनें) मुफ्त दी जाती हैं। अतिथियों विधायक परगट सिंह व राजीव वर्मा ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की व छात्रवृत्तियां लेने वाले विद्यार्थियों को मन लगाकर पढऩे को प्रेरित किया। समारोह के दौरान, खेल, शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों को अवार्ड दिए गए। मंच संचालन सचिव अश्विनी गुप्ता ने किया।इस अवसर पर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष डा. नीलू वर्मा, ट्रस्टी वी.के. सग्गड़, कर्ण बजाज, एम.एस. भल्ला, आई.आर. सिंह, इकबाल सिंह सग्गू, जे.के. सहगल सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News