शिव सेना के रूबल संधू को मिली जान से मारने की धमकी, थाना बावा खेल को शिकायत
punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 08:18 PM (IST)

जालंधर (कमलेश): शिव सेना पंजाब के जिला अध्यक्ष रूबल संधू को बीते दिन दुबई व अमरीका से खालिस्तानियों ने फोन कर जान से मारने की धमकिया दी हैं। संधू ने मामले की शिकायत थाना बावा खेल में शिकायत दे दी है। और वहीं उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया है।
संधू को धमकी दी गई है कि उन्हें और उनके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि 2018 मैं भी रूबल संधू पर जानलेवा हमला हुआ था। वहीं इस मामले में संधू का कहना है कि पुलिस को शिकायत दे दी गई है लेकिन उन्हें आशंका है कि पुलिस ने शिकायत को ठन्डे बास्ते में डाल दिया है। जबकी उनके द्वारा पुलिस को सौंपी गई कॉल रिकॉर्डिंग में साफ-साफ शरारती आंसर ने कहा है की 2 दिन मैं तेरे और तेरे परिवार को मोत के घाट उतार दिया जाएगा।