स्पाइन सर्जन डा. साहिल बत्तरा अब टैगोर अस्पताल में
punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:14 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): रीढ़ की हड्डी के इलाज के विशेषज्ञ डा. साहिल बत्तरा ने अब टैगोर अस्पताल में ज्वाइन कर लिया है।उल्लेखनीय है कि डा. साहिल ने मौलाना आजाद मैडीकल कॉलेज दिल्ली से ऑर्थोपैडिक में एम.एस. की डिग्री हासिल करने के उपरांत इंडियन स्पाइन इंजरी सैंटर दिल्ली में स्पाइन सर्जरी में फैलोशिप की। उन्होंने जर्मनी व अमरीका में रीढ़ की हड्डी के आप्रेशन के ऐसे केसों की ट्रेङ्क्षनग ली जो किसी कारण फेल हो चुके होते हैं।
टैगोर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. विजय महाजन ने डा. साहिल को ज्वाइन करने पर बधाई दी तथा बताया कि डा. साहिल जहां बहुत छोटा चीरा लगाकर रीढ़ की हड्डी के आप्रेशन करने में माहिर हैं वहीं रीढ़ की हड्डी में टार्गेटिड इंजैक्शन लगाकर कई रोगियों को टांगों के दर्द से मुक्ति दिला चुके हैं। डा. महाजन ने बताया कि डा. साहिल हर रोज सुबह 9 से सायं 4 बजे तक सिर्फ टैगोर अस्पताल में ही रोगियों की जांच व आप्रेशन किया करेंगे।