लोगों को महंगाई का एक और झटका, अब Amul ने बढ़ाए दूध के दाम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 08:31 PM (IST)

पंजाब डैस्क : लोगों को महंगाई का एक और झटका लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मदर डेयरी के बाद अब अमूल दूध ने भी अपने दाम बढ़ा दिए हैं। जानकारी अऩुसार अमूल दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया गया है, जिसके चलते लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। बता दें कि हाल ही में मदर डेयरी की तरफ से दूध के दामों में बढ़ौतरी की गई थी, जिसके बाद अब आज अमूल ने भी दूध के दामों में बढ़ौतरी कर दी है, हालांकि ये कीमतें कल से लागू होंगी। लेकिन दामों में की गई बढ़ौतरी से जनता काफी त्रस्त है। 

इस तरह से अब लोगों को मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी मंहगा मिलेगा, जोकि सीधे सीधे लोगों की जेब पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ होगा। बता दें कि एक तरफ महंगाई से लोगों की कमर वैसे ही टूट चुकी है और घरों की रसोई का बजट पूरी तरह से लड़खड़ा गया है, वहीं अब दूध के दामों में लगातार की जा रही बढ़ौतरी ने भी लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News