2.60  करोड़ की लागत से 120 फीट रोड़ पर बनेगा श्री गुुरु रविदास कम्युनिटी सेंटर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 05:41 PM (IST)

जालंधर: मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की योग्य अगुवाई में 2 करोड़ 70 लाख से बनने वाले एजुकेशनल एंड कल्चर सेंटर 120 फीट रोड नजदीक सीएचसी में श्री गुरु रविदास महाराज जी कम्युनिटी हॉल  का शुभारंभ श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज ने श्रीगुरू रविदास महाराज जी के आगे अरदास करते हुए जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू की उपस्थिति में निर्माण कार्य का शुभारंभ अपने कर कमलों से किया। गौरतलब है कि इससे पहले दलित वर्ग के लिए इलाके में चौधरी जगजीत सिंह ने काफी करवाए लेकिन उनके निधन के बाद सुशील रिंकू पहले नेता हैं जो दलित वर्ग के उत्थान के लिए आगे आए हैं। \

PunjabKesari

इस अवसर पर 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज ने श्री गुरु रविदास महाराज की बाणी की स्तरें पढ़ते हुए बताया कि सतगुरु रविदास महाराज जी ने अपनी बाणी 'माधो अविद्या हित कीण, विवेक दीप मलीन" उन्होंने कहा कि विद्या के बिना विवेक रूपी दिया धुंधला रह जाता है। इसलिए कम्युनिटी सेंटर, मंदिर बहुत बने हुए हैं परंतु मैं चाहता हूं कि यहां एक ऐसा कोचिंग सेंटर बने जहां पर आईएएस, पीसीएस या दूसरे डिग्रियों की कोचिंग दी जाए। उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू तथा उनकी टीम द्वारा 2006 से लटका हुआ कार्य संपूर्ण करवाने पर वह बधाई के पात्र हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News