पीड़ित छात्र विधायक से बोला- ''अंकल क्या मैं दोबारा कभी क्रिकेट खेल सकूंगा''
punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 11:57 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): शुक्रवार को कैंट रोड पर स्थित सेंट जोसफ स्कूल में एक दलित छात्र को उसके ही कुछ क्लासमेट्स द्वारा पेशाब पिलाने का मामला सामने आया था। गौरतलब है कि इस मामले में एस.सी. कमीशन के दखल के बाद बीते दिन बारादरी पुलिस ने स्कूल की टीचर शैंकी शर्मा पर मामला दर्ज कर लिया था।
पीड़ित छात्र और उसके परिवार से मिलने विधायक राज कुमार चब्बेवाल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने सारे मामले की जानकारी ली। इस दौरान जब पीड़ित बच्चे से उन्होंने बात की तो वह विधायक से बोला- अंकल क्या मैं ठीक हो पाऊंगा और अब दोबारा कभी क्रिकेट खेल पाऊंगा। इस पर राज कुमार ने उसे जवाब दिया कि वह बिल्कुल दोबारा ठीक होगा और क्रिकेट भी जरूर खेलेगा।इस दौरान जब विधायक राजकुमार चब्बेवाल से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि इस सारे मामले में स्कूल प्रशासन जिम्मेदार है। अगर स्कूल प्रशासन मामले को दबाने की बजाय अपने स्तर पर पीड़ित को पेशाब पिलाने वाले विद्यार्थियों पर कार्रवाईकर देता तो मामला यहां तक पहुंचता ही नहीं और न ही बच्चा आत्महत्या जैसा कदम उठाता। उन्होंने कहा कि ए.सी.पी. बुट्टर से इस मामले में उन्होंने बात की है और पुलिस को बच्चे को इंसाफ दिलाने का अल्टीमेटम दिया है।
इंसाफ मिलने तक नहीं रहेंगे चुप
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे को जब तक इंसाफ नहीं मिल जाता वह चुप नहीं बैठेंगे और अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे और जो कुछ उनके बेटे के साथ हुआ है उसका दोषी स्कूल प्रबंधन व टीचर है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि पुलिस इंसाफ जरूर दिलाएगी।
बच्चों ने पिलाया था पानी, पेशाब पिलाने की बात सिर्फ मजाक बनाने के लिए कही : फादर पीटर
इस मामले में जब स्कूल प्रबंधन से जुड़े हुए फादर पीटर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह अभी रांची में हैं और उन्हें अब तक स्कूल प्रबंधन से जितनी जानकारी मिली है उसके अनुसार छात्र को उसके क्लासमेट्स द्वारा पेशाब नहीं पिलाया गया था, दरअसल वह पानी ही था और सिर्फ छात्र का मजाक बनाने के लिए उसके क्लासमेट्स ने ऐसा कहा था। यह सारा मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचते ही इस मामले में शामिल तीनों छात्रों के अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया था और इस दौरान किसी भी अभिभावक को धमकाया या दबाव नहीं बनाया गया था।
लैब रिपोर्ट आने के बाद ही होगी कार्रवाई : ए.सी.पी. बुट्टर
ए.सी.पी.-3 दलबीर सिंह बुट्टर का कहना है कि सारे मामले में कोई भी कार्रवाई लैब रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। इस सारे मामले में स्कूल की अध्यापिका शैंकी शर्मा, स्कूल प्रबंधन के बयान भी दर्ज किए जाएंगे व जल्द ही सारी सच्चार्इ सामने आ जाएगी।