‘आप’ के मुकाबले छोटेपुर व अन्य जोनल इंचार्ज नया संगठन बनाने के पक्ष में
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 04:33 PM (IST)

जालंधर (धवन): आम आदमी पार्टी के कन्वीनर पद से हटाए गए सुच्चा सिंह छोटेपुर उन लोगों के लिए केन्द्र बिन्दु बनते जा रहे हैं, जोकि जनवरी 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी नेतृत्व द्वारा किए गए गलत टिकट वितरण से नाराज चले आ रहे हैं। अगर छोटेपुर व अन्य जोनल इंचार्जों की मांगों को केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता तो असंतुष्टों द्वारा अब नई राजनीतिक पार्टी ‘आप पंजाब’ बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।
‘आप’ से जुड़े 6 जोनल इंचार्जों द्वारा छोटेपुर का समर्थन किया जा रहा है। वह केन्द्रीय लीडरशिप को सितम्बर महीने तक की दी गई मोहलत का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद नया संगठन बनाने पर विचार किया जाएगा परन्तु आम आदमी पार्टी में एक अन्य विभजन होने की चर्चा भी वांलटियर्स में शुरू हो गई है।
आनंदपुर साहिब जोन के इंचार्ज जे.एस. धालीवाल ने कहा कि अगर पार्टी लीडरशिप ने उनकी बातों को न सुना तो नया फ्रंट बनाने के अलावा कोई अन्य चारा नहीं बचेगा। उनकी मांगों में छोटेपुर को वापस कन्वीनर पद पर बहाल करना तथा दिल्ली लीडरशिप के दखल को रोकना है। छोटेपुर इस समय स्वयं भी भविष्य की योजनाओं को लेकर अभी एकमत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी ऐसे विकल्पों पर बातचीत करनी जल्दबाजी होगी। छोटेपुर ने कहा कि वह शनिवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे तथा उसके बाद अपना जन सम्पर्क अभियान शुरू करेंगे।