आयकर सर्वे के दौरान विभाग को सरैंडर किए 5.10 करोड़

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 08:30 AM (IST)

जालंधर(विनीत): आयकर विभाग की ओर से प्रधान आयकर आयुक्त-1 डा. सिम्मी गुप्ता के निर्देशानुसार आयकर आयुक्त बलविन्द्र कौर के नेतृत्व में स्पोर्ट्स एंड सॢजकल कॉम्पलैक्स में स्थित दूध की प्रोसैसिंग करके पैसचुराइज्ड मिल्क तैयार करने तथा पैकेज्ड दही व घी बनाने वाली एक व्यापारिक ईकाई पर सर्वे किया गया।

सर्वे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उक्त ईकाई के दस्तावेजों की जांच शुरू की, जिसमें काफी खामियां देखने को मिलीं, जिसके पश्चात उक्त ईकाई की ओर से विभाग को 5.10 करोड़ की अतिरिक्त आय सरैंडर की गई, जिस पर अब उन्हें 31 मार्च, 2019 से पूर्व बनता टैक्स अदा करना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News