नई स्वीपिंग मशीन को लेकर शिकायतें आनी शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 03:52 PM (IST)

जालंधर(खुराना): कुछ दिन पहले स्मार्ट सिटी के पैसों से खरीदी गई पहली स्वीपिंग मशीन को सड़क पर उतारने का उद्घाटन सांसद चौधरी संतोख सिंह ने विधायक राजिंद्र बेरी, सुशील रिंकू व बावा हैनरी की उपस्थिति में किया था और दावा किया था कि यह रोड स्वीपिंग मशीन अत्यंत कामयाब रहेगी और जल्द ही शहर की सारी सड़कें साफ हो जाएंगी परंतु कुछ सप्ताह के बाद ही नई स्वीपिंग मशीन को लेकर शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं।  

विधायक सुशील रिंकू ने शहर पहुंची विधानसभा कमेटी को 120 फुट रोड का मौका दिखाया जहां कूड़े के ढेर लगे थे और सड़कों के किनारे मिट्टी जमी हुई थी। विधायक रिंकू का कहना था कि नई रोड स्वीपिंग मशीन स्मार्ट सिटी के ए.बी.डी. एरिया के लिए खरीदी गई है परंतु एक दिन भी ए.बी.डी. एरिया की सफाई नहीं हुई। पता नहीं मशीन कहां चल रही है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News