जालंधर लोकसभा चुनाव को लेकर तरुण चुघ ने किया मंथन, सुशील रिंकू व अंगुराल से की बैठक

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 08:32 PM (IST)

जालंधर  : जालंधर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने दिल्ली में भाजपा के महामंत्री तरुण चुघ के साथ मुलाकात की। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता रिंकू, विधायक शीतल अंगुराल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित तनेजा भी थे। सुशील रिंकू व अमित तनेजा ने इस दौरान तरुण चुघ के साथ पंजाब के सियासी हालातों पर चर्चा की और इसके साथ ही जालंधर लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा की जाने वाली तैयारियों और रणनीति के बारे में विचार-विमर्श किया। इस मीटिंग के दौरान महामंत्री तरुण चुघ ने सुशील रिंकू को चुनावी तैयारियों के संबंध में पार्टी की रणनीति को लेकर भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे कार्यकर्ताओं को पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू की जीत के लिए एकजुट होकर काम में जुट जाना चाहिए। चुनाव में अभी दो महीने का समय पड़ा है और इन दो महीनों के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएं और केंद्र की योजनाओं के संबंध में आम लोगों को बताया जाए। अमित तनेजा ने इस दौरान उन्हें आश्वासन दिया कि वह जालंधर में भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक कर देंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News