जिमखाना क्लब के बाहर लगे पौधों को लग रही दीमक
punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 09:08 AM (IST)

जालंधर(खुराना): स्थानीय जिमखाना क्लब के बाहर मेन सड़क के किनारे लगे पौधों को दीमक लगने के कारण पौधों को काफी नुक्सान पहुंच रहा है, परंतु नगर निगम के हार्टीकल्चर विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
क्लब के एंट्री गेट से बिल्कुल सटी कोठी नं. 10-सी के ठीक सामने लगे बड़े पौधे का सारा तना दीमक द्वारा चट किया जा चुका है और यह पेड़ कभी भी गिर सकता है। कोठी नं. 7-सी के सामने लगे पौधों को भी दीमक लग चुकी है तथा कई अन्य पौधे भी इस दीमक का शिकार हो रहे हैं। निगम को चाहिए कि वह इन पौधों का ट्रीटमैंट करके इन्हें दीमक से बचाए।