ट्रेन के नीचे आने से युवक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 11:32 AM (IST)

जालंधर(महेश): लम्मा पिंड चौक से जंडू सिंघा को जाती पुरानी होशियारपुर रोड पर रास्ते में आते शेखे पुल के पास एक युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। ट्रैक पर करीब 30-35 साल के युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौकी सुच्ची पिंड के प्रभारी हरमेश लाल मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, लेकिन मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। 

देखने में मृतक पंजाबी लगता है। रेलवे पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मृतक युवक के शव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी हरमेश लाल ने बताया कि  अगर अगले 72 घंटे में मृतक की पहचान नहीं होती तो पुलिस अपने स्तर पर उसका पोस्टमार्टम करवाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News