टूटी सड़कों व कचरे का प्रतीकात्मक पुतला जला कर निगम को कोसा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 09:56 AM (IST)

जालंधर(खुराना): एन.जी.ओ. द सरबत फाऊंडेशन की ओर से को-आर्डिनेटर रछपाल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय वर्कशॉप चौक के निकट दशहरे का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर की टूटी सड़कों व कचरे के ढेरों का प्रतीकात्मक पुतला बना कर उसे अग्नि भेंट किया गया। 10 फुट ऊंचे पुतले में बैनर लगा कर शहर की खराब सड़कों व कूड़े के ढेरों को दिखाया गया। बैनर पर लिखा था कि जालंधर का असली रावण टूटी सड़कें व कूड़ा-कचरा है।
PunjabKesari, The foundation burning a symbolic effigy of broken roads and garbage
को-आर्डिनेटर रछपाल सिंह ने कहा कि इन दोनों समस्याओं से शहरवासी अत्यंत परेशान हैं। टूटी सड़कों से जहां दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं कूड़े-कचरे से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। अगर निगम ने कूड़े को उठाने के लिए उचित इंतजाम नहीं किए तो मजबूरन फाऊंडेशन को आगे आना होगा। इस अवसर पर हिमांशु पाठक, अजय कुमार, सन्नी व कमल शर्मा आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News