देरी से चली सिटी स्टेशन से दरभंगा के लिए पहली अंत्योदय एक्सप्रैस

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 08:34 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): रेलवे विभाग द्वारा जालंधर सिटी से दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रैस वीकली ट्रेन चलाई गई है। रविवार सुबह सिटी स्टेशन से दरभंगा के लिए पहली ट्रेन नं. 22552 करीब 1 घंटा 10 मिनट देरी से रवाना हुई। ट्रेन के चलने का निर्धारित समय सुबह 10 बजे था लेकिन ट्रेन 11.10 पर रवाना हुई।

इस नई ट्रेन के बारे में यात्रियों को ज्यादा जानकारी न होने के कारण ट्रेन की अधिकांश सीटें खाली रहीं, जबकि इस रूट की अन्य ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं मिल रही थी। रेलयात्री उमेश कुमार, वरिंदर कुमार, सीताराम, बद्रीनाथ ने बताया कि वह सुबह 9.30 बजे ही स्टेशन पहुंच गए थे लेकिन ट्रेन 9.40 पर आई और 11.10 पर प्लेटफार्म नंबर 2 से दरभंगा के लिए रवाना हुई। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के अधिकांश कोच खाली थे। इस स्पैशल ट्रेन से प्रवासी लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग ने भीड़ को कम करने के लिए जालंधर सिटी-दरभंगा-जालंधर सिटी के बीच अंत्योदय एक्सप्रैस वीकली ट्रेन नं. 22552/22551 चलाई है। जालंधर सिटी से दरभंगा के लिए 22552 वीकली ट्रेन प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे चलेगी और दरभंगा से जालंधर सिटी के लिए 22551 ट्रेन प्रत्येक शनिवार सुबह 3.25 पर चलेगी। 16 जनरल कोचों वाली इस वीकली ट्रेन का लुधियाना, साहनेवाल, अंबाला, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली,  सीतापुर कैंट, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News