Jalandhar : नशा तस्कर की संपत्ति पर गिरी गाज! 45 लाख की संपत्ति सील

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 09:01 PM (IST)

जालंधर (पंकज, कुंदन) : जालंधर शहर के रिहायशी इलाके में नशा तस्करी के मामले में दर्ज मुकदमों और उनसे बरामद ड्रग मनी के मद्देनज़र गिरफ्तार आरोपी जोइल कल्याण, पुत्र जीवन कल्याण उर्फ जीवन सिंह, निवासी गांव सराय खास, थाना करतारपुर वेरका मिल्क प्लांट से 20 ग्राम हेरोइन और 1,50,000/- रुपये ड्रग मनी बरामद हुई।

एसीपी वेस्ट आतिश भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जोइल कल्याण की संपत्ति, जिसकी कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये है, के खिलाफ फ्रीजिंग आदेश जारी किए हुए थे, जिस पर कार्रवाई करते  पुलिस पार्टी की उपस्थिति में उक्त फ्रीजिंग के आदेश मकान के बाहर चिपकाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News