यूथ कांग्रेस ने जी.टी.बी. नगर व गार्डन कालोनी में निजी टैलीफोन कम्पनी के काम को रुकवाया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 09:31 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): निजी टैलीफोन कम्पनियों द्वारा शहर में बिना परमिशन लगाए जा रहे खम्भों व बिछाई जा रही फाइबर केबल का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों को इस काम से लाखों रुपयों की लगाई जा रही चपत के चलते यूथ कांग्रेस ने पिछले महीने से निजी कम्पनियों के ठेकेदारों के खिलाफ अभियान चला रखा है परंतु अधिकारियों के नकारात्मक रवैए और कथित मिलीभगत के चलते उक्त कार्य धड़ल्ले से जारी है। 

इस संबंध में आज यूथ कांग्रेस कैंट विधानसभा हलका के प्रधान अंगद दत्ता ने स्थानीय गुरु तेग बहादुर नगर व गार्डन कालोनी में टैलीफोन कम्पनी के ठेकेदार द्वारा फाइबर केबल बिछाने के चल रहे काम को रोका। इस दौरान उक्त कर्मचारियों ने पहले तो धौंस दिखाते हुए यूथ नेताओं से संबंधित विभाग की परमिशन होने के दावे किए परंतु यूथ नेताओं द्वारा परमिशन से संबंधित दस्तावेज दिखाने की मांग पर कर्मचारी अपना काम बीच अधर में छोड़कर खिसक लिए। 

अंगद दत्ता ने रोष व्यक्त करते कहा कि उनकी शिकायतों पर जानबूझ कर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। टैलीफोन कम्पनियां अर्बन एस्टेट, जसवंत नगर, छोटी बारादरी, गोल्डन एवेन्यू, मॉडल टाऊन, जी.टी.बी. नगर सहित शहर के अनेकों क्षेत्रों में सड़कों पर गड्ढे खोद रहे हैं। कई स्थानों पर तो गड्ढे खोद कर उन्हें खुला ही छोड़ रखा है, जिस कारण अनेकों दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम व संबंधित विभाग ने अपना रवैया न बदला तो वे रोष प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News