जानलेवा होने लगी ठंड, इस जिले में गई शख्स की जान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 04:01 PM (IST)

जालंधरः पंजाब में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर का प्रकोप हर रोज बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते एक व्यक्ति की ठंड के कारण मौत हो गई। दरअसल, मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए पंजाब में अलर्ट किया है कि आने वाले 5 दिन भीषण ठंड के साथ कोहरा भी पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार थाना रामामंडी फ्लाईओवर के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। थाना रामामंडी के प्रभारी का कहना है कि उसकी मौत ठंड के कारण हुई है, क्योंकि उसे देखने से लगता है कि वह बिना कपड़ों के सो रहा था। फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाके में उसकी पहचान के लिए पूछताछ कर रही है।