कंटेनमैंट और माइक्रो कंटेनमैंट जोनस में अब होगी कर्फ्यू जैसी सख्ती: डिप्टी कमिश्नर

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 10:30 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): जिले मेें घोषित किए गए कंटेनमैंट और माइक्रो कंटेनमैंट क्षेत्रों में अब कफ्र्यू जैसी सख्ती होगी ताकि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोका जा सके। इस संबंधी निर्देश डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने जिला प्रशासकीय कॉम्पलैक्स में पुलिस और सिविल प्रशासन के आधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कंटेनमैंट और माइक्रो कंनटेमैंट जोनस से संबंधित क्षेत्रों में मैडीकल और जरूरी चीजों की सप्लाई करने वाली टीमों के अलावा अन्य लोगों के आने जाने पर पूरी रोक होनी चाहिए। 

उन्होंने आधिकारियों को कहा कि इन क्षेत्रों में किसी भी आवागमन व गतिविधियों न होने दी जाए।  घनश्याम थोरी ने अधिकारियों को कहा कि जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन और जरूरी वस्तुओं की स्पलाई को यकीनी बनाया जाए जिससे उनको राशन सम्बन्धित कोई समस्या पेश न आए। उन्होंने कहा कि कंटेनमैंट जोन में नियमों में किसी भी प्रकार के उल्लंघन व लापरवाही के लिए उस क्षेत्र के अधिकारी की जवाबदेही होगी। इस अवसर पर एडीशनल डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, विशेष सारंगल, एस.डी.एम-1 डा. जै इन्द्र सिंह, डी.सी.पी. डी. सुधरविजी, निगम के संयुक्त कमिश्नर हरचरन सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. गुरमीत कौर दुग्गल व अन्य भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News