शहर में धुंध के चलते आवागमन हुआ प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 03:41 AM (IST)

जालंधर(राहुल): जालंधर में धुंध के चलते जहां सामान्य आवागमन प्रभावित हुआ, वहीं ठंडी हवाओं ने भी लोगों को परेशानी में डाले रखा। आज सुबह के समय ठंडी हवाओं का प्रवाह 2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शुरू होकर शाम तक करीब 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गया। आगामी 29 दिसम्बर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। 
PunjabKesari, Traffic affected due to fog in city
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 29 दिसम्बर तक न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सैल्सियस तक उतार-चढ़ाव आ सकता है। वहीं दिन के समय आकाश में सामान्यत: बादलों का जमावड़ा बने रहने के आसार हैं। 27 से 29 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सैल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री सैल्सियस के बीच रहेगा। पंजाब में बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन 4.4 डिग्री सैल्सियस के न्यूनतम तापमान के चलते सबसे ठंडा रहा। जबकि हरियाणा में नारनौल 1.7 डिग्री सैल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News