ट्रैफिक पुलिस ने भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा को लेकर जारी किया रूट प्लान

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 10:04 PM (IST)

जालंधर (वरुण): जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा को लेकर रूट प्लान जारी किया है। विशाल शोभायात्रा के चलते ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई प्वाइंट्स डायवर्ट किए हैं। डाइवर्ट किए रास्तों पर हर एक प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने हैल्पलाइन नंबर 0181-2227296 जारी किया है।
 

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि महार्षि वाल्मीकि मंदिर, अली मोहल्ला से शोभायात्रा शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक, श्री राम चौक, मिलाप चौक, भगत सिंह चौक, पंज पीर, खिंगरा गेट, अड्डा होशियापुर, टांडा चौक, माई हीरां गेट, शीतला माता मंदिर, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला में जाकर समाप्त होगी। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि शोभायात्रा में भारी गिनती में श्रद्धालु व संगत के शामिल होने का अनुमान है जिसके चलते डा. अंबेदकर चौक, स्काईलार्क चौक, पुली अली मोहल्ला, भगवान वाल्मीकि चौक, जी.पी.ओ. चौक, नामदेव चौक, शास्त्री मार्कीट चौक, प्रताप बाग, दोमोरिया पुल, रेलवे क्रॉसिंग अड्डा होशियारपुर, दोआबा चौक, रेलवे क्रॉसिंग अड्डा टांडा, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिक-चिक हाऊस रोड, फुटबॉल चौक, टी प्वाइंट गोपाल नगर, महालक्ष्मी नारायण मंदिर और शक्तिनगर टी-प्वाइंट पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इन डायवर्ट रास्तों पर किसी भी प्रकार के वाहन की एंट्री नहीं होगी। ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों को अपील करते कहा कि मंगलवार को डायवर्ट किए रूट का इस्तेमाल न किया जाए ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए आवाजाही को निर्विघ्न सुचारू तरीके से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा निर्धारित किए प्वाइंट का समय सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लागू रहेंगे।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News