3 दिन चलने के बाद नई दिल्ली सुपर 31 तक फिर रद्द

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 09:57 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): पिछले 8 महीने से रद्द चल रही नई दिल्ली जाने वाली अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर सुपर 12460/12459 और जालंधर सिटी-नई दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर 14682/14681 ट्रेनों को 3 दिन तक चलाने के बाद अब 19 से 31 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से रद्द चल रही ट्रेनों को 15 जुलाई को रिस्टोर किया गया था। रेलवे अधिकारियों का तर्कहै कि अमृतसर रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से दर्जनों मेल/एक्सप्रैस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और कइयों के रूट बदले गए हैं।  बुधवार को सिटी रेलवे स्टेशन से सुबह 4.10 पर नई दिल्ली जाने वाली जालंधर नई दिल्ली सुपर 14682 दोपहर 1 बजे के बाद यानी करीब 9 घंटे देरी से रवाना हुई। वहीं अमृतसर-नई दिल्ली सुपर 12460 भी करीब 8 घंटे देरी से सिटी स्टेशन से रवाना हुई। इसके अलावा दादर एक्सप्रैस 2 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रैस करीब 4 घंटे, पश्चिम एक्सप्रैस डेढ़ घंटा, हीराकुंड एक्सप्रैस 3 घंटे, जनसाधारण एक्सप्रैस 5 घंटे, सचखंड एक्सप्रैस करीब पौना घंटा देरी से आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News